हमारे बारे में
चन्द्रा क्लासेज, सिविल सेवा परीक्षा समेत विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों की परीक्षा हेतु समर्पित बिहार का एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है। सीवान रेलवे स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित यह कोचिंग संस्थान यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस, झारखण्ड पीसीएस आदि परीक्षाओं की जरूरतों के अनुरूप अपनी उच्च स्तरीय अध्यापन पद्धति, समृद्ध पुस्तकालय, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तथा नियमित अंतराल पर होने वाली जाँच परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को सम्पूर्ण परीक्षोपयोगी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विख्यात है। कोचिंग में समय समय पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनारों के माध्यम से छात्रों को बोलने से जुड़ी अपनी हिचक को दूर करने का अवसर प्रदान कर हम न सिर्फ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा बल्कि साक्षात्कार हेतु भी छात्रों को तैयार करते हैं।
चन्द्रा क्लासेज के पास 60 छात्रों की क्षमता युक्त क्लास रूम समेत 200 छात्रों की क्षमता युक्त अपना खुद का कॉन्फ्रेंस हॉल, लगभग 2 लाख रूपए से अधिक की पुस्तकों, मासिक पत्रिकाओं व दैनिक समाचार पत्रों से सज्जित पुस्तकालय, अग्निशमन उपकरण, आरओ वाटर फ़िल्टर और 100 से अधिक मोटरसाइकिल, कार तथा साइकिल पार्किंग की सुविधा है।