निदेशक
मनीष चन्द्रा (निदेशक, चन्द्रा क्लासेज, सिवान)। विगत लगभग एक दशक से सिविल सेवा प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करने वाले मनीष चन्द्रा एक लेखक, संपादक तथा वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की वृहत राष्ट्रीय परियोजना में बतौर रिसर्च एसोसिएट काम कर चुके, सिविल सेवा परीक्षा की बेस्ट सेलिंग पुस्तक ‘नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा तथा अभिरुचि’ के लेखक मनीष चन्द्रा को अकादमिक और प्रतियोगी परीक्षा दोनों ही क्षेत्रों का गहरा अनुभव प्राप्त है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से डिस्टिंक्शन के साथ एमफील करने वाले मनीष चन्द्रा ने यूपीएससी तथा बीपीएससी प्रतियोगियों हेतु 15 से अधिक पुस्तकों का लेखन व संपादन किया है। लगभग तीन दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सेमिनारों, कार्यशालाओं तथा परिसंवाद आदि में भागीदारी कर चुके मनीष चन्द्रा को इंटरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन पोर्ट अलेग्रे (ब्राज़ील) सेमिनार में भी आमंत्रित किया जा चुका है। मनीष चन्द्रा की आगामी योजनाओं में पुस्तक लेखन के साथ एक स्तरीय शोध केंद्र की स्थापना करना शामिल है जिस पर वह कार्य कर रहे हैं।
माला मेश्राम
माला मेश्राम