18 महीने का यह फाउंडेशन कोर्स विशेष रूप से बीपीएससी (संयुक्त) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के छात्रों को प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा की एकीकृत तैयारी का अवसर मिलता है। कोर्स में क्लास रूम लेक्चर के साथ साथ निःशुल्क स्टडी मटेरियल, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के अतिरिक्त मॉडल टेस्ट पर आधारित जाँच परीक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
कोर्स अवधि- 18 माह
कोर्स फीस- 25000/-
नोट- छात्राओं के लिए फीस में 20 प्रतिशत की विशेष छूट।