अध्यापन पद्धति

चन्द्रा क्लासेज में हमने सिविल सेवा परीक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अध्यापन की एफसीबी पद्धति विकसित की है जिसमें हमारा जोर विषयों को रटवाने की बजाय अवधारणात्मक तथा विश्लेषणात्मक समझ विकसित करने पर होता है। प्रत्येक विषय खंड की क्लास शुरू होने के पूर्व उससे संबंधित पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाता है ताकि क्लास में उस विषय पर चर्चा के दौरान बिलकुल प्रारंभिक स्तर से शुरुआत करने वाले छात्रों के पास भी विषय से संबंधित मूलभूत जानकारी हो। विषय खंड की समाप्ति के बाद उस खंड से पूछे गए प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के पूर्व वर्षों के प्रश्नों और संभावित प्रश्नों पर चर्चा और टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है जिससे छात्र खुद को परीक्षा की चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार कर सके।