हमारे बारे में
क्वालिटी मैनेजमेंट हेतु विश्व के सर्वश्रेष्ठ आईएसओ 9001:2015 (आईएएफ) प्रमाण पत्र से प्रमाणित चन्द्रा क्लासेज, सिविल सेवा परीक्षा समेत विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों की परीक्षा हेतु समर्पित बिहार का एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है। सीवान रेलवे स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित यह कोचिंग संस्थान यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस, झारखण्ड पीसीएस आदि परीक्षाओं की जरूरतों के अनुरूप अपनी उच्च स्तरीय अध्यापन पद्धति, समृद्ध पुस्तकालय, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तथा नियमित अंतराल पर होने वाली जाँच परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को सम्पूर्ण परीक्षोपयोगी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विख्यात है। कोचिंग में समय समय पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनारों के माध्यम से छात्रों को बोलने से जुड़ी अपनी हिचक को दूर करने का अवसर प्रदान कर हम न सिर्फ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा बल्कि साक्षात्कार हेतु भी छात्रों को तैयार करते हैं।
चन्द्रा क्लासेज के पास 40 छात्रों की क्षमता युक्त क्लास रूम समेत 120 छात्रों की क्षमता युक्त अपना खुद का कॉन्फ्रेंस हॉल, लगभग 2 लाख रूपए से अधिक की पुस्तकों, मासिक पत्रिकाओं व दैनिक समाचार पत्रों से सज्जित पुस्तकालय, अग्निशमन उपकरण, आरओ वाटर फ़िल्टर और 100 से अधिक मोटरसाइकिल, कार तथा साइकिल पार्किंग की सुविधा है।
हमारी विशेषताएं
- 900 घंटों से अधिक का सघन कक्षा कार्यक्रम।
- विषय को रटने की बजाय अवधारणात्मक व विश्लेषणात्मक समझ विकसित करने पर बल।
- यूपीएससी तथा बीपीएससी मुख्य परीक्षा के विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों का उत्तर प्रारूपण।
- 25 से अधिक प्रारंभिक तथा 10 से अधिक मुख्य परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्रों पर आधारित सावधिक जांच परीक्षा।
- प्रत्येक विषय की कक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्रिंटेड स्टडी मटेरियल का वितरण।
- छात्रों की सुविधा हेतु निःशुल्क दैनिक समाचार पत्र, मासिक पत्र पत्रिकाओं तथा परीक्षा की तैयारी से जुड़ी लाखों की पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय की सुविधा।
- राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सेमिनार, सिम्पोजियम तथा कॉन्फ्रेंस आदि के माध्यम से जेएनयू, बीएचयू, डीयू, जामिया तथा पटना विश्वविद्यालय आदि के अध्यापकों व शोध छात्रों समेत सरकारी व गैर सरकारी संगठनों में कार्यरत विभिन्न विशेषज्ञों से संवाद का अवसर।
- डिबेट तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास।
- नए तथा कमजोर छात्रों हेतु विशेष पुनरीक्षण कक्षाएं।
- कैरियर कॉउन्सिलिंग सत्र का विशेष आयोजन।
- शहर के भीड़भाड़ एवं शोर शराबे से दूर शांत माहौल।
- सीवान रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर।
- पार्किंग की सुविधा।
निदेशक का संदेश
प्रिय छात्रों
आप सबका चन्द्रा क्लासेज के मंच पर हार्दिक स्वागत है। सिविल सेवा देश के लाखों युवाओं के जीवन का सिर्फ सपना ही नहीं बल्कि उसे साकार करने का सशक्त माध्यम भी है। प्रतिष्ठा, कार्यक्षेत्र तथा अधिकार की दृष्टि से महत्तम स्थान रखने वाली इस सेवा को सिर्फ आजीविका का जरिया मात्र नहीं माना जा सकता बल्कि इससे आप देश तथा समाज को अपने हिस्से का सर्वश्रेष्ठ प्रतिदान देने का अवसर भी प्राप्त करते हैं। हर साल लाखों की संख्या में इस सेवा में जाने के इच्छुक छात्र कठिन परीक्षा से गुजरते हैं जिसमें से कुछ को अपनी मंजिल मिलती है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर सीवान जैसे छोटे शहरों के छात्रों के सामने अनेकों समस्याएं रही हैं। सही मार्गदर्शन की कमी, पाठ्य सामग्री के अभाव, ज्यादातर प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयारी करवाने की प्रवृत्ति आदि के कारण न जाने कितने ही छात्रों, जो संसाधनों की कमी या किसी अन्य कारण से बड़े शहरों में जाकर पढ़ने में समर्थ नहीं थे, के सपने असमय ही मुरझा गए। साथ ही ऑनलाइन अध्ययन जैसे विकल्प भी एक तरफा संवाद, अध्यापक-शिक्षक के मध्य व्यक्तिगत संपर्क की कमी तथा प्रतिस्पर्धी क्लास रूम माहौल नहीं मिल पाने के कारण अपेक्षित परिणाम देने में विफल साबित हुए हैं। ऐसे में सीवान में रहते हुए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों हेतु चन्द्रा क्लासेज ने अब तक की सबसे बड़ी पहल करते हुए देश के लब्ध प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अध्ययन अध्यापन से जुड़े अनुभवी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सिविल सेवा अभ्यर्थियों हेतु पूर्णतः समर्पित बैच की शुरुआत की है। इस बैच से जुड़कर आप अपने शहर में रहते हुए अपने चिर प्रतीक्षित सपने को साकार कर सकते हैं। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी चन्द्रा क्लासेज की इस पहल से अधिकाधिक संख्या में जुड़ेंगे और आप तथा हम मिलकर सीवान शहर में शिक्षा की एक नयी इबारत लिखने में सफल होंगे।
मनीष चन्द्रा
निदेशक, चन्द्रा क्लासेज
बीपीएससी (संयुक्त) प्रतियोगिता परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के अंतर्गत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती हैं। तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार) में होने वाली इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। इस सेवा के विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20, 21 तथा 22 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार 37 से 42 वर्ष तक है। पुलिस सेवा के लिए शारीरिक योग्यता संबंधी शर्तों को पूरा करना भी आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अतिरिक्त बिहार में सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था भी की गयी है। जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है अर्थात जो बिहार के मूलवासी हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा मानी जाती है। प्रति वर्ष आयोजित होने वाली यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा भारतीय पुलिस सेवा जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के साथ साथ 24 केंद्रीय सेवाओं में प्रवेश का अवसर प्रदान करती हैं। इस त्रि-स्तरीय परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है। इस परीक्षा हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा विभिन्न वर्गों एवं श्रेणियों के लिए अलग अलग (सामान्य-32 वर्ष, पिछड़ा वर्ग-35 वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति-37 वर्ष) है। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को छोड़कर अन्य वर्गों हेतु प्रयासों की अधिकतम सीमा का भी निर्धारण किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा भारतीय पुलिस सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं के लिए भारतीय नागरिकों के साथ साथ तिब्बत के शरणार्थी, नेपाली नागरिक तथा भूटानी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं।